सपा के पोस्टर पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- यह हसरत पूरी नहीं होगी
लखनऊ। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के समाजवादी पार्टी (सपा) नेता के दावे को भारतीय जनता पार्टी ने गुमराह करने वाला करार देते हुये कहा कि सपा की यह हसरत पूरी नहीं होगी।दरअसल, सपा कार्यालय के बाहर पार्टी के युवा नेता मोहम्मद इखलाक ने एक पोस्टर लगाया जिसमें दावा किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा सबको शॉक देते हुए सत्ता में वापसी करने में कामयाब होगी।
इखलाक ने कहा “ कुछ दिन पहले भाजपा के लोगों ने पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था ‘अखिलेश जी चश्मा हटाइए और जनता को टोपी मत पहनाइए।’ लेकिन उनको नहीं पता है कि अखिलेश जी जो लाल टोपी पहनते हैं वह सपा के दिवंगत नेता और उनके पिताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की दी हुई विरासत है। भाजपा हमेशा टोपी पर बात करती है, चश्मे पर बात करती है लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करती है।”
सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सपा के लोग अब सत्ता में वापसी करने का सपना देखना छोड़ दें। जनता एक बार फिर 2027 में भी सपा को शॉक देने का काम करेगी।
दुबे ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा में व्यापक सुधार को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जहां तक स्कूलों के मर्जर का सवाल है तो हाईकोर्ट ने भी इसको सही माना है। लेकिन सपा के लोगों का काम ही जनता को गुमराह करना है लेकिन ये अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे।
