बाराबंकी में बेखौफ चारों ने सिपाही की बाइक समेत दो वाहन किए पार, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस के खुलासों के विपरीत वाहन चोरी की घटनाओं की गति ज्यादा है। चोर इस कदर शातिर रहे कि एक सिपाही की बाइक चोरी करने के साथ ही एक स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना थाना लोनीकटरा क्षेत्र की है। त्रिवेदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार जिला अमरोहा थाना रजबपुर ग्राम भटपुर माफी के रहने वाले प्रिंस कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह इस समय लोनीकटरा थाना में सिपाही हैं। वह अपने रिश्तेदार की स्प्लेंडर प्लस बाइक कुछ माह पूर्व चलाने के लिए लाए थे।
यह बाइक 12 जुलाई की रात ग्राम मंगलपुर स्थित किराये के कमरे के बाहर खड़ी थी, जहां से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां प्रमोद कुमार बाजपेयी पुत्र राजेशंकर बाजपेयी, निवासी मोहल्ला मोहननगर ने अपनी एक्टिवा स्कूटी 7 जुलाई को निबलेट तिराहा मॉडल शॉप नंबर 5 के सामने खड़ी की थी। लगभग एक घंटे बाद लौटने पर स्कूटी वहां से गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद 112 पर कॉल कर सहायता मांगी गई।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें एक युवक स्कूटी ले जाते हुए दिखाई दिया। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
