Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन ने शेयर किया 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का प्रोमो, पिता को खास अंदाज में दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)' के 17वें सीजन का प्रोमो शेयर कर अपने पिता अमिताभ बच्चन को विशेष अंदाज में बधाई दी। 'केबीसी' अपने नए सीजन के साथ शानदार वापसी के लिए तैयार है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो को होस्ट करेंगे। नया सीजन 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। 

अभिषेक ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "द बॉस वापस आ गया है। केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट। अंग्रेजी बोलता है।" प्रोमो में एक रेस्तरां का दृश्य है, जहां कुछ लोग होटल मैनेजर को वेटर कहकर मजाक उड़ाते हैं और मंचूरियन लाने को कहते हैं। मैनेजर मंचूरियन के आविष्कार की पूरी जानकारी देकर उनकी बोलती बंद कर देती है। इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "अक्ल है तो अकड़ है।" वे बताते हैं कि केबीसी का नया सीजन 11 अगस्त से शुरू होगा।

यह भी पढ़ेः Stock Market: शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, जानें क्या है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

संबंधित समाचार