WTC Points Table: धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड के अंक कटे, डब्ल्यूटीसी तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़का

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लंदन। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। यह बदलाव लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण हुआ, जिसके चलते इंग्लैंड के दो अंक कट गए। साथ ही, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच 22 रनों से जीता था। 

आईसीसी ने लगाया जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इंग्लैंड पर यह दंड लगाया, क्योंकि टीम निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंक पाई। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत, न्यूनतम ओवर गति का पालन न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।” इसके अलावा, डब्ल्यूटीसी की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक कम फेंके गए ओवर के लिए एक अंक काटा जाता है। इस वजह से इंग्लैंड के दो अंक कट गए।

अंक तालिका में बदलाव

इस दंड के बाद इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक 24 से घटकर 22 हो गए, जिससे उसका अंक प्रतिशत (पीसीटी) 66.67% से घटकर 61.11% हो गया। इस बदलाव का फायदा श्रीलंका को मिला, जो 66.67% अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया 100% अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है, जबकि भारत 33.33% अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

स्टोक्स ने स्वीकारी सजा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और प्रस्तावित दंड को मंजूर कर लिया। इस कारण मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजा, और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने यह आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ेः ओडिशा विधानसभा के बाहर जमकर हुआ बवाल, छात्रा की मौत से आहत लोग सड़कों पर उतरे, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

संबंधित समाचार