आत्मघाती कदम : शोहदे से तंग आकर युवती ने फंदा लगाकर दी जान
युवती की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की धमकी देकर मिलने बुलाता था युवक
कानपुर, अमृत विचार। शोहदे से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक माह पहले युवती बड़ी बहन के घर रावतपुर आई थी। मोहल्ले के युवक ने उसकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे रात एक बजे मिलने के लिए बुलाता था। आरोप है कि मोहल्लों में युवती को बदनाम कर रहा था।
कानपुर देहात के गजनेर इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय युवती रिया की बड़ी बहन नीलू रावतपुर के जयप्रकाश नगर इलाके में रहती है। नीतू के पति प्रेम ने बताया कि वह पति-पत्नी काम करते हैं, इसलिए बच्चों के देखरेख की चिंता रहती थी। होली के समय उनके बेटे की छठी थी, उस समय उनकी साली रिया घर आई थी। उसने बच्चों को ठीक से संभाल लिया था। इसलिए एक माह पहले बच्चों की देखभाल के लिए उसे फिर बुला लिया था। छठी कार्यक्रम में मोहल्ले का युवक गौरव भी आया था, तभी से उसकी साली से बातचीत होने लगी थी।
प्रेम के अनुसार उसने एक दिन मजाक में उससे कहा भी था कि तुम्हारी साली से दोस्ती करुंगा। इसके बाद दोनों मिलने लगे। एक दिन युवक ने साली को रात एक बजे मिलने बुलाया था तो उसे देख लिया। इस पर साली को डांटा था। उसने बताया था कि गौरव के पास उसकी फोटो है और वह वायरल करने की धमकी देकर जबरन मिलने के लिए बुलाता है। कहता है कि अगर नहीं आईं तो बदनाम कर दूंगा। साली की शिकायत पर युवक से नाराजगी जताई तो उसने उससे भी गाली-गलौज की और धमकाया। मंगलवार शाम को भी साली को युवक से न मिलने की हिदायत दी थी। इसके बाद रात में उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- यमुना पुल एक माह के लिए बंद : 12 किमी की दूरी तय करने में 70 किमी का चक्कर
