यमुना पुल एक माह के लिए बंद : 12 किमी की दूरी तय करने में 70 किमी का चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

औरैया-जालौन के करीब 100 गांवों का व्यापार प्रभावित, दोनों छोर पर बैरीकेडिंग लगाकर रोके गए वाहन

औरैया, अमृत विचार। यमुना नदी पुल की मरम्मत के लिए मंगलवार रात से सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। औरैया और जालौन जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। पुल की मरम्मत का काम 14 अगस्त तक पूरा किया जाएगा। यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पुल पर बुधवार को दोनों छोर पर बैरियर लगा दिए गए। ऐसे में लोग पैदल ही आवागमन कर सके। 

जालौन और औरैया के बीच सफर करने वाले लोगों को दोनों बैरियर के बीच डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल पार करना पड़ा। बैरियर के पास खड़े आटो और ई-रिक्शा से राहगीरों ने बाद का सफर पूरा किया। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। यमुना पुल की बेयरिंग में आई खामी को दूर करने के लिए मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके लिए एक माह तक यमुना पुल पर वाहनों का आवागमन रोका गया है। बुधवार को पुल के दोनों छोर पर बैरियर लगाकर पूरी तरह से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया, लेकिन पैदल आना जाना जारी रहा। 
सफर पर निकले लोगों को एक छोर का सफर एक वाहन से तो दूसरे छोर का सफर दूसरे वाहन से करना पड़ा। इन दोनों वाहनों के बीच उन्हें डेढ़ किमी पैदल चलने की जहमत उठानी पड़ी। खास तौर पर लोग उमस के बीच यह सफर पूरा करते नजर आए। हालांकि पुलिस का अमला भी इस दौरान तैनात दिखा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि पहले से ही बड़े और भारी वाहनों को हाइट गेज लगाकर रोका जा चुका है। अब छोटे और दोपहिया वाहन भी इस पुल से नहीं गुजर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य में 450.67 लाख रुपये खर्च होंगे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस से गुजरेंगे वाहन : यमुना पुल बंद होने से जालौन-झांसी की ओर जाने वाले लोगों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना होगा। इससे 12 किलोमीटर की दूरी अब 70 किलोमीटर का चक्कर काटने के बाद पूरी करनी होगी। यह स्थिति पूरे एक माह तक रहेगी। 

व्यापार पर पड़ेगा खासा असर : स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि औरैया का अधिकांश व्यापार जालौन पर निर्भर है। यहां की सब्जी मंडी भी जालौन से जुड़ी है। पुल बंद होने से यह व्यापार प्रभावित होगा। यमुना पार के निवासियों के लिए यह बड़ी समस्या है। उनके बैंक खाते औरैया में हैं। वे हर दूसरे-तीसरे दिन औरैया आते थे। अब उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर : हत्या में दो सगे भाइयों सहित तीन को उम्रकैद

संबंधित समाचार