ED Raid: छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बाबा का भतीजा धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार
बलरामपुर अमृत विचार। धर्मांतरण के आरोप में जेल गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एटीएस और एसटीएफ के बाद अब ईडी ने भी छांगुर बाबा तथा उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह उतरौला स्थित बाबा के बारे ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है।
ईडी के अधिकारी लगातार बाबा के प्रतिष्ठानों को खंगाल रहे हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने बाबा के तथाकथित भतीजे सोहराब को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सोहराब की गिरफ्तारी देर रात उतरौला स्थित बस अड्डे के पास से की गई है।
सूत्रों के मुताबिक सोहराब बाहर भागने की फिराक में था। सोहराब पर आरोप है कि उसने आजमगढ़ में धर्मांतरण कराया था। ईडी की छापेमारी को लेकर स्थानीय पुलिस तथा जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।
छापेमारी के दौरान बाबा से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छांगुर बाबा के सहयोगी मुंबई निवासी शहजाद शेख के दो ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है। इस संबंध में अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें:-ED Raid: सुबह होते ही ईडी ने छांगुर के 14 ठिकानों पर दी दबिश, UP में 12 और महाराष्ट्र में 2 स्थानों पर छापेमारी जारी
