बरेली : फसलें बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु, गन्ने का नहीं हो रहा भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किसान दिवस में किसानों ने उठाया मुद्दा, जताया विरोध

बरेली, अमृत विचार। जिले में छुट्टा पशु खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बाद भी विभागीय अफसर इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। गन्ना भुगतान भी अटका हुआ है। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों इन दोनों मुद्दों को जोरशोर से उठाते हुए विरोध जताया। किसानों ने अध्यक्षता कर रहीं सीडीओ देवयानी के सामने समस्याएं रखीं।

इससे पहले जिला कृषि अधिकारी ने विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीडीओ ने प्रत्येक शिकायत के निस्तारण को सुना। जिसमें तहसील बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के संबंध में जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया। गन्ने का भुगतान जल्द कराने के निर्देश दिए गए। नवाबगंज के गांव पड़री निवासी किसान छेदालाल गंगवार ने बताया कि उनके क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है, जिससे कृषकों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। सीडीओ ने बताया कि नए पशु आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं, जिससे आवारा पशुओं की संख्या में कमी आएगी। दमखोदा के लवेदी गांव निवासी किसान वीरेन्द्र सिंह बताया कि कि जल निगम की ओर से पाइप लाइन डालने के लिए जो गड्ढ़े गिए गए थे, उन्हें कुछ स्थानों पर तो भर दिया गया है लेकिन कुछ अभी रह गए हैं। इससे हादसे का डर बना रहता है। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग को कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

शिकायतों निस्तारण के साथ जीयोटैगिंग भी करें
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के साथ जीयो टैगिंग भी करें। शिकायतकर्ता किसानों के पास जाएं और उनसे वार्ता करें। बताया कि कुछ समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से किया जाना है, जिसको समस्त अधिकारी स्वयं बात कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करेंगे। निर्देश दिए कि आगामी किसान दिवस में सर्वप्रथम पुरानी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा होगी। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई का आरंभ होगा।

ये भी पढ़ें - Bareilly: तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ी, सिस्टम में नहीं आया ओटीपी विकल्प

संबंधित समाचार