पीलीभीत: कृषि अधिकारी से अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर्मचारी एकजुट..कलमबंद हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जिला पंचायत बोर्ड बैठक के दौरान कृषि अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना तूल पकड़ चुकी है। एक तरफ मामले में सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

वहीं, दूसरे दिन कर्मचारी घटना के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर चले गए। कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। परिसर ने जुलूस निकाला और कार्यालयों को बंद कराया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। उनका कहना था कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एडीएम ऋतु पुनिया भी डीएम के साथ थी। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: PWD एक्सईएन को जांच के लिए नहीं मिला समय, ठेकेदार ने शुरू कराया निर्माण...कहीं खामियां दूर करने का प्रयास तो नहीं!

संबंधित समाचार