कावड़ यात्रा में Modified साइलेंसर के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान, पुलिस ने सीज की 15 बाइक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है और इस मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने कांवड़ियों से बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग नहीं करने की अपील की है। 

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने ‘मॉडिफाइड’ साइलेंसर उपलब्ध करा रहे हनी नाम के एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है और उसकी दुकान से 12 ऐसे साइलेंसर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना साइलेंसर चल रहीं 15 से अधिक मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है। 

ये भी पढ़े : अमेठी: भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का सड़क हादसे में निधन, पार्टी में शोक की लहर

 

संबंधित समाचार