प्रयागराज में कारोबारी के घर दिनदहाड़े लूट : संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार : जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े कारोबारी राजकुमार केसरवानी के घर में दो चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर राजकुमार की पत्नी को बंधक बना लिया और मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने पूरे घर को खंगालकर नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। एसीपी विवेक यादव ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और पुलिस की अन्य टीमें लगाई गई हैं। एसीपी ने दावा किया है कि जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया जाएगा और पूरे घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।
घटना की जानकारी : एसीपी विवेक यादव ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:45 बजे जारी बाजार कस्बे में राजकुमार केसरवानी के घर में दो चोर घुस आए। उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इस बीच राजकुमार केसरवानी की पत्नी जो कि कहीं बाहर गईं हुई थीं घर पर पहुंच गईं। चोरों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने बेखौफ होकर पूरे घर को खंगाला और घर में रखे नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस की टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार : एफआईआर से नाम हटाने के एवज में मांगे थे 25 हजार रुपये
