'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल
लखनऊ, अमृत विचार: नशे में धुत व्यक्ति ने चलती मेट्रो में चीखते-चिल्लाते हुए हंगामा किया। इस दौरान उसने परिवार संग सफर कर रही महिला को अश्लील इशारे भी किए। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे उसी डिब्बे में बैठे किसी यात्री ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है। मेट्रो प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना शुक्रवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर करीब 40 साल की उम्र का एक व्यक्ति सवार हुआ। वह परिवार के साथ सफर कर रही महिला की सामने वाली सीट पर बैठ गया। इस दौरान उसने उनकी ओर अश्लील इशारे किए। इससे परेशान हो महिला परिवार संग मेट्रो का डिब्बा छोड़कर दूसरे डिब्बे में चली गयी।
वहीं, बगल में बैठे एक पुरुष यात्री से भी उसने बदतमीजी की। जब स्थिति असहज हो गई, तो वह व्यक्ति भी अपनी सीट छोड़कर दूसरी जगह चला गया। नशे में धुत व्यक्ति मेट्रो के अंदर चिल्ला-चिल्लाकर उत्तर प्रदेश के कई नेताओं के नाम लेकर गालियां दे रहा था।
आरोपी ने हजरतगंज स्टेशन पर काउंटर से टोकन लिया और गेट से चेकिंग के बाद मेट्रो स्टेशन के अंदर गया। यह घटना मेट्रो के अंदर यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाती है जबकि लखनऊ मेट्रो में हर स्टेशन पर जवान तैनात रहते हैं और मेट्रो प्रशासन की ओर से गेट पर मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा गार्डों की निगरानी होती है।
यात्रियों को बॉडी चेक और बैग स्कैनिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है। घटना मेट्रो की बोगी के सीसीटीवी में कैद हो गई। मेट्रो प्रशासन की सुरक्षा टीम मेट्रो के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी
