रामपुर: ई-रिक्शा की टक्कर से कांवड़ का सामान लेने जा रहे युवक की मौत
रामपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र शाहबाद के गांव मित्रपुर के पास युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक कांवड़ का सामान लेने जा रहा था तभी ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। परिवार वालों में हादसे के बाद मातम का माहौल है।
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव करीमगंल निवासी 25 वर्षीय मुलायम सिंह शुक्रवार रात को कांवड़ का सामान लेने के लिए बाइक से शाहबाद आ रहे थे कि गांव मित्रपुर के पास ई-रिक्शा चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद परिजन भी पहुंच गए। कुछ देर के बाद युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
