Bareilly: तार खींचने के दौरान बुजुर्ग पर टूटकर गिरा बिजली का पोल...मौत के बाद लोगों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा पेश आया। बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से पोल टूटकर रास्ते से गुजर रहे बुजुर्ग पर जा गिरा। जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद पोल पर काम कर रहे बिजली कर्मचारी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।

पूरा मामला नवाबगंज के गांव खंजनपुर का है। यहां बिजली के पोल पर विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे। लाइन दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों ने तार खींचा तो तार के साथ-साथ पोल भी खिंचा चला आया और दो हिस्सों में बंट गया। पोल रास्ते से गुजर रहे गांव के ही रहने वाले 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक नारायण लाल पर जा गिरा। सर पर गहरी चोट आने से वह लहूलुहान हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों नें जमकर हंगामा काटा। लोगों का आरोप था कि बेरिकेडिंग और सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल किए बगैर बिजली कर्मचारी काम कर रहे थे। हंगामे के बाद जेई साबिर खान और मुकेश कुमार ने पहुंचकर मुआवजे का आश्वासन दिया और लोगों को शांत कराया। 

मृतक नारायाण लाल के तीन लड़के और दो लड़कियां हैं। हादसे के वक्त दो लड़के कांवड़ लेकर घर से निकले ही थे। कांवड़ लेकर दोनों बरेली तक पहुंचे थे। पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद वापस लौट आए। उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

संबंधित समाचार