BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में दलालों और चोरों पर कड़ा एक्शन, हॉस्पिटल प्रशासन ने जारी की तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रशासन ने सर सुंदरलाल अस्पताल में दलालों और चोरों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। अस्पताल प्रशासन ने 41 संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीरें जारी की हैं ताकि मरीजों और तीमारदारों के सामान की चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। 

अस्पताल परिसर में कई स्थानों पर डिजिटल स्क्रीनों के माध्यम से इन संदिग्धों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। मरीजों और तीमारदारों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत अस्पताल के कंट्रोल रूम को दें। इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर 0542-2369169 और 0542-2369247 भी जारी किए गए हैं। 

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. के.के. गुप्ता ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज और तीमारदार आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। सभी दलालों और चोरों को चिह्नित कर उनकी तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं ताकि चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके। दलालों द्वारा कई बार तीमारदारों को दवा की खरीदारी को लेकर भ्रमित भी किया जाता है।  

संबंधित समाचार