बाराबंकी : हिचकियों के साथ थमा एनडीए का सपना संजोये नंदिनी का जीवन
सीसीटीवी में दिखीं खाना खाते समय नंदिनी को आ रही हिचकियां
बाराबंकी, अमृत विचार : शहर के लखपेड़ाबाग में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को हृदय विदारक घटना घटी, जब कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी वर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। महज 16 साल की नंदिनी अपने दोस्तों संग कॉलेज में खाना खा रही थी, तभी अचानक उसे लंबी-लंबी हिचकियां आने लगीं और कुछ ही देर में ही वह निढाल होकर घुटनों के बल जमीन पर बैठ गई। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी नाक से खून आया और उसने दम तोड़ दिया।
शनिवार को जब कॉलेज में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी गई, तो उसमें नंदिनी की हिचकियां साफ देखी गईं। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतगंज निवासी राजितराम वर्मा की तीन बेटियों में से नंदिनी सबसे होनहार थी। वह अपनी बहनों के साथ श्रावस्ती नगर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। स्कूल की शिक्षिका सरिता वर्मा और उसकी सहेलियों ने बताया कि नंदिनी हमेशा हंसमुख रहती थी, पढ़ाई में अव्वल थी और हाईस्कूल की परीक्षा में कॉलेज में तीसरी रैंक हासिल की थी। उसे गाने का भी बहुत शौक था। उसका सपना एनडीए में जाकर देश सेवा करने का था।
नंदिनी की मौत के बाद अगले दिन प्रबंधन मे स्कूल में अवकाश कर दिया। पूरे स्कूल में मातम पसरा रहा। वहीं इस घटना के बाद अब अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बन गया है। खासकर इसलिए क्योंकि करीब 20 दिन पहले इसी कॉलेज में एक छात्र की अचानक बेहोशी के बाद मौत हो चुकी है। दोनों घटनाओं में समानता ने चिंता को और गहरा कर दिया है। हालांकि नंदिनी की मौत के कारणों का रहस्य कभी उजागर नहीं हो सकेगा, क्योंकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन इस असामयिक और रहस्यमयी मौत ने सभी को झकझोर कर जरूर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:- ओमकारेश्वर में दण्डी संन्यासी कर रहे चातुर्मास, नवंबर तक चलेगा
