लखीमपुर खीरी: लखनऊ में भर्ती बीमार सजायाफ्ता कैदी की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भर्ती कराए गए बीमार बुजुर्ग कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि थाना हैदराबाद के गांव घरथनिया निवासी रामकिशोर (85) को मारपीट के मामले में सजा हुई थी। वह तीन जुलाई 2025 से जेल में निरुद्ध था। जिसे तबीयत खराब होने पर जेल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर उसे शुक्रवार की शाम 06:20 बजे जेल अस्पताल से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर दिया था।
जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब 07:46 बजे कैदी की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना थाना हैदराबाद के माध्यम से उनके परिवार वालों को पहुंचाई। मौत की खबर मिलने से उनके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के तमाम लोग भी अस्पताल पहुच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
