बाराबंकी: गर्भवती युवती की मौत के मामले में जेल गया कथित पति, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से मौत का कारण फांसी लगना सामने आया है। यही नहीं युवती के गर्भवती होने की भी पुष्टि हुई। पुलिस ने युवती के कथित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के गुलहरिया गांव की निवासी थी। वह अपने दूर के रिश्तेदार सलारपुर थाना देवा निवासी अमित गौतम के साथ देवा कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी। दोनों बीते कुछ कुछ वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

मृतका के पिता महेंद्र का आरोप है कि अमित ने खुद को अविवाहित बताकर बेटी को झांसे में लिया और फिर दबाव पड़ने पर चार माह पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद वह गर्भपात कराने और मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। पिता का आरोप है कि अमित के साथ-साथ उसके पिता बंशीलाल, मां और पहले से शादीशुदा पत्नी ने मिलकर युवती की हत्या की साजिश रची। 

थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अमित गौतम समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार