अखिलेश यादव पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप, पत्नी और बेटे को किया नहर में फेंकने का किया प्रयास, BBD इलाके का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बीबीडी इलाके में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पत्नी को पीटा गया। यही नहीं पति ने पत्नी- बेटे को इंदिरानहर में फेंकने का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने रिश्ता टूटने की बात कहकर समझौता करा दिया। कुछ बाद बाद फिर से पति व ससुरालवालों की प्रताड़ना शुरु हो गयी। मारपीट का विरोध करने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने बीबीडी थाने में पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जुग्गौर निवासी सरिता की शादी वर्ष 2019 में सतरिख रोड निवासी अखिलेश यादव के साथ हुई थी। शादी में मायकेवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से खर्च किया था। शादी के कुछ समय बाद ही सास सरवन कुमारी और पति अखिलेश कम दहेज लाने का ताना देते हुए प्रताड़ित करने लगे। पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करने लगा। सरिता का आरोप है कि वर्ष 2022 में सास के कहने पर पति अखिलेश उन्हें और उनके बेटे को गाड़ी में बिठाकर इंदिरानहर के पास ले गया। गाड़ी से घसीटकर उन्हें नहर में फेंकने का प्रयास करने लगे। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख वह गाड़ी में दोनों को घर ले आया। उन्होंने बीबीडी थाने में शिकायत की थी। जिसपर पुलिसकर्मियों ने परिवार टूट जाने की बात कहकर समझौता करा दिया था। कुछ माह बाद फिर ससुराल वाले परेशान करने लगे। पति ने लात घूसों से उनकी पिटाई कर दुपट्टे से गला कस दिया। किसी तरह सरिता ने पति को धक्का देकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को रौंदा, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर 

संबंधित समाचार