लखीमपुर खीरी: कार्रवाई के बाद भी खाद की दुकानों पर धक्के खा रहे किसान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। समितियों पर यूरिया वितरण में लापरवाही और हंगामा होने के बाद डीएम की सख्ती पर कार्रवाई शुरू हो गई है, लेकिन कई समितियों पर खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान अब भी धक्के खा रहे हैं। शनिवार को कई समितियों पर खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को लौटना पड़ा तो कई जगहों पर किसानों की लाइनें लगी रहीं।
कुछ जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया। वहीं, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा सहित सभी एसडीएम व कृषि विभाग के अधिकारी निरीक्षण और छापेमारी करते रहे। प्रशासन के इन प्रयासों के बाद भी जिले में खाद का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
पलिया में संचालित भारत फर्टिलाइजर्स पर उर्वरक की शुक्रवार रात अवैध बिक्री की जा रही थी। सूचना पर नायब तहसीलदार पलिया और सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच की। हालांकि जांच के दौरान दुकान बंद पाई गई। जब दुकान खुलवाई तो वहां मात्र चार बोरी यूरिया और गोदाम में 35 बोरी यूरिया मिली। जबकि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के रिकॉर्ड के अनुसार, 18 जुलाई को भारत फर्टिलाइजर्स के पास 113 बोरी यूरिया स्टॉक में थीं। इस आधार पर स्पष्ट हुआ कि बीती रात भारी मात्रा में अनियमित तरीके से उर्वरक का विक्रय किया गया। अनियमितता को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने नियमानुसार सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि किसानों को मिलने वाले खाद पर किसी भी स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी या नियमविरुद्ध बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एफआईआर के साथ ही सख्त कार्रवाई होना तय है।
डीएम ने समिति पर जांची खाद वितरण व्यवस्था
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: यूरिया खाद के संकट और मारामारी को खत्म करने के लिए शनिवार को फिर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व्यवस्था को जांचने पहुंचीं। डीएम ने तहसील मितौली क्षेत्र के दो प्रमुख उर्वरक वितरण केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की। साथ ही खाद वितरण वाले रजिस्टर, टोकन प्रणाली और अभिलेखों की जांच की।
डीएम सबसे पहले बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी-पैक्स), कस्ता पहुंचीं। यहां खाद लेने पहुंचे किसानों से उन्होंने बात की और टोकन वितरण प्रणाली की पड़ताल की। उन्होंने वितरण काउंटर पर मैन्युअल और डिजिटल एंट्री को देखा और किसानों के खसरा, खतौनी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। समिति के कार्य से किसान संतुष्ट नजर आए। बाद में डीएम गिरी फर्टिलाइजर विक्रय केंद्र बेहजम पहुंचीं। यहां भी उन्होंने किसानों से बातचीत की और दस्तावेजों का मिलान किया। डीएम ने कहा कि सभी को खाद मिलनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, एआर कॉपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह मौजूद रहे।
अब खाद की उपलब्धता की मिलेगी जानकारी
प्रशासन की एक नई पहल के तहत अब किसानों को यह जानने में सुविधा होगी कि उनके क्षेत्र में किस निजी दुकान पर उर्वरक उपलब्ध है। इसके लिए प्रत्येक पैक्स समिति परिसर में उन निजी विक्रेताओं की सूची चस्पा की गई है, जहां खाद की उपलब्धता बनी हुई है। किसान इस सूची को देखकर अपनी आवश्यकता के अनुसार सीधे संबंधित दुकान से उर्वरक ले सकेंगे। इस व्यवस्था से समितियों पर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटेगी और वितरण प्रणाली अधिक व्यवस्थित व पारदर्शी हो सकेगी।
भल्लिया बुजुर्ग समिति पर नेटवर्क न होने से किसानों में रोष
केशवापुर, अमृत विचार: सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत भल्लिया बुजुर्ग स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (वी पैक्स) में पुलिस की निगरानी में यूरिया वितरण हुआ। यहां पॉस मशीन में नेटवर्क न होने के कारण किसानों में गुस्सा देखा गया। कुछ किसान हस्तक्षेप कर रहे थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों व समिति के सचिव प्रबलदीप अवस्थी ने माइक से एलाउंस करते हुए खदेड़ा। कुछ किसानों की कर्मचारियों से बोरियों की संख्या को लेकर कहासुनी भी हुई, जिसे जागरूक किसानों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया। समिति सचिव ने बताया कि उनके यहां कोई समस्या नहीं है।
यूरिया के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। मिशन सामाजिक परिवर्तन के पदाधिकारियों ने किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। अध्यक्ष रमाकान्त चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम युगांतर त्रिपाठी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानों को यूरिया खाद समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। खाद की कमी से वितरण केंद्रों पर लम्बी कतारें लग रही हैं। कई वितरण केंद्रों पर पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रित करने के वास्ते किसानों पर बर्बरतापूर्ण लाठी डंडे बरसाए जा रहे हैं। मांग की है कि जनपद में तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देते समय अधिवक्ता विवेक कुमार गौतम, अशर्फीलाल गौतम, विक्रम सिंह, चुन्नी लाल गौतम, सरजीत कुमार, मनोज रावत, अनुज कुमार गौतम, संतोष भारती आदि मौजूद रहे।
