Sawan 2025: कांवड़ मार्ग पर 200 और विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में 400 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ मार्ग पर 200 और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में 400 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विशेष निगरानी की जाएगी। 

सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए जाएंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आठ ड्रोनों से भी नजर रखी जाएगी। दस क्विक रिस्पॉन्स टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। इसके अलावा, 20 से अधिक मोटरसाइकिल दस्ते सड़कों पर गश्त करेंगे। लगभग 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। 

मंदिर और गंगा घाटों के आसपास श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवड़िए नंगे पांव कांवड़ लेकर आते हैं। नगर निगम द्वारा सड़कों पर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है। 

संबंधित समाचार