Lucknow : ब्राह्मण परिवार को चिकन परोसने पर हंगामा, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की मांग
लखनऊ , अमृत विचार : लखनऊ के एक रेस्टोरेंट पर सावन के पवित्र महीने में ब्राह्मण परिवार को वेज की जगह नॉन-वेज परोसने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है और विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है।
ये है मामला : दरअसल, विभूतिखंड थाना अंतर्गत रहने वाले ब्राह्मण परिवार का आरोप है कि उन्होंने चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट से ड्राई पनीर का ऑर्डर दिया था, लेकिन रेस्टोरेंट ने पनीर की जगह चिकन भेज दिया। महिला ने अनजाने में चिकन खा लिया, जब उन्हें पता चला कि यह चिकन है तो उन्हें उल्टी होने लगी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालकों ने उनकी शिकायत पर दबाव बनाने की कोशिश की।
पीड़ित परिवार ने सावन के माह में चिकन खिलाने वाले रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद परिवार ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सावन के पवित्र महीने में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:- बलिया में बीटीसी छात्रा की आत्महत्या मामले में दो आरोपियों के खिलाफ FIR
