लखीमपुर खीरी: लूटी गई बाइक और मोबाइल साथ दो बदमाश गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मैलानी, अमृत विचार। स्थानीय पुलिस ने क्राइम ब्रांच की स्वॉट और सर्विलांस टीम की मदद से आठ दिन पहले खुटार जंगल में बाइक सवार के साथ हुई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल और तमंचा व कारतूस बरामद होने का दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।
 
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 12 जुलाई को शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार के गांव प्रसादपुर निवासी राजपाल मैलानी से अपने घर वापस जा रहा था। खुटार रोड जंगल में दो बदमाशों ने उसे रोक लिया था और डंडों से पिटाई कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट कर भाग गए थे। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।

रविवार को थाना मैलानी पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुनीत कुमार पुत्र राकेश और .साजन कुमार पुत्र सीताराम निवासी ककराही थाना मैलानी जिला खीरी को हंसपुर रोड मैलानी जंगल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा 12 बोर, 01 जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो दो डंडे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।

संबंधित समाचार