Bareilly: स्मार्ट सिटी को साइबर हमलों से बचाने को तैयार होगी कार्ययोजना
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रबंधन अब साइबर हमलों से बचाव के लिए सक्रिय हो गया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के सभी डिजिटल सिस्टम को साइबर सुरक्षा के लिहाजा मजबूत किया जाएगा। इसके लिए एक विस्तृत सुरक्षा प्लान बनाकर केंद्र को भेजा जाएगा।
साथ ही, पूरे सिस्टम का ऑडिट भी कराया जाएगा ताकि कमियों की पहचान कर उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जा सके। इसको लेकर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शुक्रवार को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सिस्टम को साइबर हमलों से सुरक्षित करें।
बैठक में बताया गया कि पिछले कुछ समय से देशभर में स्मार्ट सिटी से जुड़ी परियोजनाओं को साइबर हमलों का खतरा बढ़ा है। चूंकि स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक कंट्रोल, वॉटर सप्लाई, वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर सीसीटीवी नेटवर्क तक डिजिटल सिस्टम से जुड़े हैं, ऐसे में किसी भी तरह की सेंध गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। इससे निपटने के लिए जल्द ही विशेषज्ञों से सलाह लेकर सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।
इसके तहत सॉफ्टवेयर अपडेट, फायरवॉल, एंटी वायरस सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन और बैकअप सिस्टम जैसे उपाय शामिल होंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को भी साइबर सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पहचान कर सकें और समय रहते कार्रवाई कर सकें।
अमेरिका में हुई घटना से सबक लेकर तैयारी में जुटे अफसर
बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ शशिभूषण राय ने बताया कि बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने अमेरिका के अर्कांसस शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर साइबर हमले का हवाला देते हुए कहा कि साइबर हमले के बाद मैनुअल जलापूर्ति की गई। हमले से लड़खड़ाई व्यवस्था को ठीक करने में घंटों लगे थे। इस तरह के हमलों से बचने के लिए सुरक्षा का इंतजाम करना होगा।
इसको लेकर बरेली समेत देश की सभी स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि साइबर हमले से बचाने के लिए सिस्टम का ऑडिट कराया जाएगा, ताकि समय रहते सिस्टम को बचाया जा सके। बैठक में तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें राज्य सूचना प्रौद्योगिकी सचिव, शहरी विकास सचिव, नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सीईआरटी-इन, एनसीआईआईपीसी, आईफॉरसी और एसटीक्यूसी के प्रतिनिधि शामिल रहे।
हर पल रहेगी सुरक्षा एजेंसियों की निगाह
बरेली : साइबर हमले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों की हर पल नजर रहेगी। इसको लेकर साइबर सुरक्षा ढांचे, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआईएसओ) की अनिवार्य नियुक्ति के साथ ही साइबर सुरक्षा के आडिट पर नजर रहेगी, ताकि कमी होने पर तुरंत सुधार किया जा सके।
बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी के सिस्टम को साइबर हमले से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है, क्योंकि यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है।
