रामपुर: आर-पार के मूड में सभासद, हाईकोर्ट जाने की तैयारी, जानें पूरा मामला
गृह कर और जल कर पर हुई वृद्धि के खिलाफ एकजुट हुए 32 सभासद
रामपुर, अमृत विचार। गृह और जल कर में बेतहाशा वृद्धि को लेकर नगर पालिका परिषद के 32 सभासद आर पार के मूड में हैं। रविवार को सभासदों की बैठक करते हुए तय किया कि हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की वृद्धि के विरोध में वे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
ताकि शहरी बाशिंदों को टैक्स के बोझ से बचाया जा सके। बैठक के बाद सभासदों ने बढ़े हुए टैक्स के विरोध में प्रदर्शन भी किया। सभासदों की बैठक में नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में कई गुणा वृद्धि से सभासदों में रोष है और सभागार आर पार के मूड में आ गए हैं।
बैठक में सभासदों ने दो टूक कहा कि रामपुर की आम जनता पर टैक्स के इस बोझ को किसी भी सूरत में थोपने नहीं दिया जाएगा। कोर्ट में जाने का फैसला जनता के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मुलाकात कर हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में की गई वृद्धि पर चर्चा करेगा। ताकि शासन स्तर पर भी इस मुद्दे को उचित रूप से उठाया जा सके।
सभासदों ने इस बात पर भी जोर दिया कि शासनादेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स से संबंधित अधिनियम का प्रावधान है कि यदि किसी नागरिक को इस वृद्धि पर आपत्ति हो तो वह अधिनियम के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आपत्ति दर्ज करा सकता है। कर निर्धारण में मनमानी या प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया है तो प्रभावित नागरिक धारा-137 के तहत अपील या आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। सभासदों ने बढ़े हुए टैक्स के विरोध में प्रदर्शन भी किया।
बैठक में सभासद मोहम्मद जफर, महफूज उर रहमान खां, दिनेश कुमार, वसीम अब्बासी, गुफरान उर्फ मुन्ना, मोईन अंसारी, फहीम अंसारी, जावेद अंसारी, बाबू नवेद राणा, तनवीर खां, अफान खां, सरफराज गुड्डू, शाहवेज, रफीउल्लाह खां, राजू और सिकंदर, एफ अली, शहब खां, मुशाहिद उर्फ गुड्डू, जमील इनायती, खलील अहमद, बाबू खां सुर्खे, नवेद कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
