मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा मार्गों पर नशीले पदार्थों की तस्करी, हिरासत में तीन आरोपी  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। जिले की सिविल लाइन पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने के संदेह में तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से 324 ग्राम गांजा, 10 ग्राम चरस और 19,450 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजूकुमार साव ने पत्रकारों को बताया कि वैभव, गुलशन कुमार और कृष्ण कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ेः लालजी टंडन का जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रेरणादायी प्रतीक: सीएम योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार