Bareilly: बहेड़ी के शिक्षक रजनीश के समर्थन में उतरी कुर्मी क्षत्रिय सभा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के वायरल वीडियो प्रकरण में अब कुर्मी क्षत्रिय सभा उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। रविवार को प्रेमनगर के ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए इसे जहां सुनियोजित साजिश करार दिया। 

वहीं, बिरादरी से जुड़े जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर नाराजगी जताई। कहा कि शिक्षक की मंशा केवल शिक्षा को बढ़ावा देना थी न कि किसी को ठेस पहुंचाना। उनके भाव किसी ने न समझा और यह पूरा मामला दुर्भावनापूर्ण सोच का नतीजा है। सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार व प्रेम शंकर गंगवार ने कहा कि शिक्षक बच्चों को समझा रहे थे, लेकिन कुछ संगठनों ने इसे बेवजह तूल देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार ने आरोप लगाया कि वीडियो पहले से रिकॉर्ड कर वायरल किया गया, जबकि शिक्षक रजनीश पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे थे। महामंत्री आरसी लाल और मूलचंद गंगवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की। 

मनोज बाबू गंगवार एडवोकेट ने एफआईआर को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों और धमकी भरे संदेश भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो कुर्मी सभा प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान प्रेम शंकर गंगवार, देश दीपक गंगवार, अरविंद पटेल, मुनेंद्र सिंह गंगवार, अमित गंगवार, खेमेंद्र पाल सिंह, वीरेश कुमार गंगवार, सदस्य तेज पाल गंगवार,भद्र पाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार