स्कूली वैन में चार साल की मासूम से दुष्कर्मः पांच दिन बाद भी प्रबंधक ने नहीं दर्ज कराए बयान, जारी होगा नोटिस, स्कूल स्टॉफ से होगी पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: इंदिरानगर स्थित प्रतिष्ठित स्कूल की मासूम छात्रा से दुष्कर्म मामले में सोमवार को पुलिस स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल की जाएगी। पुलिस दूसरे वैन चालक, टीचरों व अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज करेगी। वहीं, तमाम ऐसे बिंदु हैं, जिन पर पुलिस सवाल-जवाब करेगी। उधर, घटना के पांच दिन बाद भी स्कूल प्रबंधक संदीप ने पुलिस को अपना कोई बयान दर्ज नहीं कराया है। वहीं, मासूम की मां ने आरोपी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजन लगातार बच्ची को घर में बेहतर माहौल देकर उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

पीड़ित मां का कहना है कि 21 जुलाई 2024 को पति की मौत के बाद किसी तरह रुपये जुटा कर तीनों बच्चों को पढ़ा रही हैं। प्रतिष्ठित स्कूल में चार साल की बेटी को इसीलिए पढ़ा रही थी, क्योंकि वहां माहौल अच्छा होता है। किसी तरह से बेटी की स्कूल की फीस उन्होंने एकत्र करके जमा की थी। स्कूल वैन चालक आरिफ ने बेटी के साथ गंदा काम किया। शिकायत करने पर प्रबंधक संदीप को चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। प्रबंधक को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए थी।

लेकिन वे मामले को दबाने और उन्हें ही बदनामी का डर दिखाकर धमकाने लगे थे। वैन चालक की हिम्मत और बढ़ गई। वह मां को कॉल करके बच्ची को स्कूल भेजने का दबाव बनाने लगा। मां ने चालक की हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़ित मां और बच्ची को अगवा करने की धमकी दी। 17 जुलाई को पीड़ित मां ने इंदिरानगर थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता का कहना है कि प्रबंधक का ऐसा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पीड़िता की बेटी के साथ-साथ अन्य बच्चों के लिए भी खतरनाक हो सकती थी।

वहीं, पांच दिन बाद भी आरोपी प्रबंधक संदीप बयान दर्ज कराने एसीपी कार्यालय नहीं पहुंचे। पुलिस अब उन्हें नोटिस जारी कर रही है। इसके बाद भी अगर वह हाजिर नहीं होंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। जांच अधिकारी विवेचक एसीपी गाजीपुर सोमवार को स्कूल पहुंचेंगे। स्कूल के सीसी कैमरों के फुटेज की जांच कर देखा जाएगा कि चालक किस समय स्कूल से बच्ची को लेकर निकला? इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़िती का मां प्रबंधक के पास कब पहुंची। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर दिलाई जाएगी सजा
पुलिस इस संवेदनशील मामले की जांच में भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कहीं भी किसी प्रकार की चूक की गुंजाइस नहीं करेगी। जिससे आरोपी चालक आरिफ को कहीं से सजा कराने में साक्ष्यों की कमी न पड़े। पुलिस मामले में जल्द से जल्द विवेचना पूरी कर चार्जशीट लगाएगी। साथ ही जांच अधिकारी एसीपी गाजीपुर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में इनरोल कराने का भी प्रयास करेंगे। ताकि आपरेशन कन्विक्शन के तहत आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलायी जा सके।

संबंधित समाचार