Lucknow University: हॉस्टल आवंटन में छात्रों ने अनियमितता के लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी छात्रों के छात्रावास आवंटन में अनियमितता का आरोप लगने लगा है। विश्वविद्यालय में नए सत्र के साथ छात्रावास आवंटन पर प्रक्रिया चल रही है। सबसे पहले शोध छात्रों को कमरे आवंटित किए जा रहे हैं। आरोप है कि विश्वविद्यालय के बाहर के सुपरवाइजर के छात्रों को भी कमरे आवंटित करने का विरोध किया गया है। विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरों के आवंटन में चीफ प्रोवोस्ट पर मनमानी करने का आरोप है। बताया जाता है कि पीएचडी के उन छात्रों को भी कमरे आवंटित किए गए जिनके सुपरवाइजर विश्वविद्यालय के शिक्षक नहीं है।

मामला प्रकाश में आने के बाद छात्रों ने विरोध करना शुरू किया है। छात्रों का कहना है कि नियमों के अनुसार उन्हीं शोध छात्रों को छात्रावास आवंटित किया जा सकता है, जिनके गाइड विश्वविद्यालय के ही हों। जबकि उन छात्रों को भी छात्रावास में कमरे दिए गए जिनके सुपरवाइजर महाविद्यालयों के हैं। आरोप है कि एक छात्र के सुपरवाइजर अवध डिग्री कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर हैं तो वहीं दूसरे छात्र के सुपरवाइजर सीतापुर स्थित एक डिग्री कॉलेज में है।

यह भी पढ़ेः स्कूली वैन में चार साल की मासूम से दुष्कर्मः पांच दिन बाद भी प्रबंधक ने नहीं दर्ज कराए बयान, जारी होगा नोटिस, स्कूल स्टॉफ से होगी पूछताछ

संबंधित समाचार