Jhansi News: झांसी में लगातार हो रही बारिश से गांव बना टापू, फंसे ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में इन दिनों लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण इलाकों में हालात काफी खराब कर दिये हैं। बांधों के जलाश्यों के भरने के बाद छोड़ा गया अतिरिक्त पानी कई गांवों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। मऊरानीपुर तहसील के पंचवई गांव में टापू जैसे हालात बन गये हैं और गांव का जिला मुख्यालय सहित अन्य से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। 

भारी बारिश के कारण गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क बह गयी है और इस कारण लगभग 1200-1500 की आबादी का संपर्क जनपद के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से टूट गया है। ऐसे में ग्रामीणों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ऐसे बुरे हालातों का सामना कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यह हर साल की बात है। हर साल मानसून के समय बारिश के कारण गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है। अधिकारी आते हैं और हर बार सड़क बनने तथा अगले साल ऐसा नहीं होने का आश्वासन देते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता और लगभग छह माह गांव का संपर्क टूटा रहता है। 

ग्रामीणों का कहना है कि न तो गांव में बाजार है न ही अस्पताल की कोई सुविधा। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना संभव ही नहीं हो रहा है। फिलहाल गांव में कोई बीमार हो जाए या किसी गर्भवती को चिकित्सीय मदद की जरूरत हो तो लोगों को कड़ी मशक्कत कर चारपाई आदि पर बैठाकर उसे पानी से निकालना पड़ता है। इसके बाद ही प्रभावित को अस्पताल तक पहुंचाना संभव हो पाता है। ग्रामीणाों ने प्रशासन से मदद पहुंचाने और इस समस्या का स्थायी समाधान करने की अपील की है। 

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुल निर्माण का काम अभी से शुरू होना जरूरी है क्योंकि गर्मियों में काम शुरू किया जायेगा, यह आश्वासन उन्हें लंबे समय से दिया जा रहा है लेकिन एक बार बरसात खत्म होने और पानी उतरने के बाद हर कोई समस्या को भूल जाता है और फिर अगले साल बरसात में गांव के लोगों को ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ता है। 

इस संबंध में उपजिलाधिकारी अजय कुमार यादव ने आज यूनीवार्ता को बताया कि पंचवई गांव का मुख्य मार्ग पर रिपटे पर काफी पानी आ गया है लेकिन गांव से बाहर आने के दो वैकल्पिक मार्ग हैं। लगातार बारिश के कारण वैकल्पिक मार्ग की स्थिति भी खराब है। 

उन्होंने क्षेत्राधिकारी के साथ कल भी मौका मुआयना किया था और आज गांव को अन्य स्थानों से जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्गों को ठीक कराने का काम किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिपटें की जगह पर पुल बनाये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित उनकी ओर से भी शासन को अवगत कराया गया है। फिलहाल वैकल्पिक मार्गों को ठीक कर ग्रामीणों की समस्या कम करने का काम किया जा रहा है।

संबंधित समाचार