लखीमपुर खीरी: थोड़ी सी बारिश में ही कीचड़ और जलभराव से निकलना दूभर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझगईं, अमृत विचार। ब्लॉक निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लीपुर के गांव ढकवा गदियाना में लगभग तीन किलोमीटर डामर सड़क 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। टूटी और गंदगी से बजबजाती नालियों का पानी भरा होने से कीचड़ और जलभराव की समस्या बनी है। लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को होती है। वह फिसलकर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने बच्चों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया। शिकायती पत्र डीएम को भेजकर सड़क को ठीक कराने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें सैकड़ों बच्चे पढ़ने जाते हैं। नालियों के टूटे होने के कारण रोड पर कीचड़ व पानी भरा रहने से आए दिन बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उनके कपड़े, बस्ते में रखी कापी-खिताबें भी खराब हो जाती हैं। रास्ते के कारण अधिकतर बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। बच्चों व अध्यापकों को विद्यालय जाने का यही एकल मार्ग है। करीब छह वर्षों से इस सड़क पर कीचड़ व पानी भरा रहता है। हल्की बरसात होने पर हालात और अधिक खराब हो जाते हैं। मार्ग के किनारे बनी नालियों की सफाई करीब पांच वर्षों से नहीं हुई है। 

गांव में काफी गंदगी का अंबार लगा है। आबिद के घर से विद्यालय तक मार्ग की हालत काफी दयनीय है। बच्चे व अध्यापक करीब 400 मीटर कीचड़ व जलभराव को रोजाना पैदल पार करते हैं। गांव में नालियों की सफाई हो जाए तो रोड पर भरे पानी से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी, लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते पांच वर्षों से नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। सफाई न होने से नालियों में घास उग गई है। 

यह मार्ग छेदुई पतिया-बल्लीपुर मुख्य मार्ग से जुड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रधान से लेकर डीएम तक शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सोमवार को यासीन, मोहम्म, मौला, सब्बीर, इस्पाक, सद्दीक, अकिल, कल्लू, अपसर, रमजानी, खुर्शीद, इदारत, जलालुद्दीन, इस्लाहुद्दीन, वहसत, अब्दुल, फैयाज, तसज्जुक, ईदी आदि ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कार्य की मांग की है।

 प्राथमिक विद्यालय ढकवा गदियाना के अध्यापक धीरज कुमार ने बताया कि  सड़क करीब 10 वर्षों से खराब पड़ी हुई है, जिसकी शिकायत विभाग से भी की गई। ग्राम समाज के लोगों ने डीएम से भी शिकायत की, लेकिन अब तक ठीक नहीं हुई। कीचड़ व पानी अधिक भरा होने से कई बार बच्चे भी चोटिल हो चुके हैं। कई बार हम लोग भी चोटिल हो चुके हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद इस सड़क पर किसी भी जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया है।

ग्राम प्रधान -रेखा देवी के मुताबिक गांव में आरसीसी रोड व गांव के बाहर डामर रोड का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसे बनाने के लिए कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। इसे जल्द ही चालू किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग जेई पीके सरोज ने बताया कि ठेकेदार कार्य के लिए जेसीबी मशीन लेकर पटरी बांधने के लिए गया था। उसके बाद 1125 मीटर रोड पर निर्माण कार्य होना था, बारिश की वजह से काम रोक दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार