बरेली : गोरखपुर ने जीता यूपी पुलिस फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच, पीएसी के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में गोरखपुर जोन ने पीएसी मध्य जोन के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हुए 4-0 के एकतरफा अंतर से जीत दर्ज की है। गोरखपुर टीम के प्रदर्शन ने रिजर्व पुलिस लाइंस में दर्शकों को रोमांचित कर दिया। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में लखनऊ जोन ने कानपुर जोन पर 2-0 की बढ़त बना ली है।

100

सोमवार को यूपी पुलिस की 73वीं वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उप-महानिरीक्षक अजय कुमार सहानी और एसएसपी अनुराग आर्य ने किया। रिजर्व पुलिस लाइंस में खिलाड़ियों के बीच गजब का उत्साह और अनुशासन दिखाई दिया। डीआईजी और एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में उतरने की शुभकामनाएं दीं। 

99

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 जुलाई तक चलेगी। इसमें 11 पुरुष जोनल टीम और 7 महिला जोनल टीम प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन गोरखपुर और पीएसी, कानपुर जोन और लखनऊ जोन के बीच पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। 

102

टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में आगरा जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन, लखनऊ जोन, मेरठ जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, बरेली जोन की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

101

वहीं, महिला वर्ग में आगरा जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन, मेरठ जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन और बरेली जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान एसपी, सीओ, पुलिसकर्मी और अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: कांवड़ से साइकिल टच होने से भड़के कांवड़ियों ने युवक के फाड़े कपड़े...भागकर बचाई जान

संबंधित समाचार