मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह - प्रदेश के CM हैं, मुलाकात तो होनी चाहिए...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। गोंडा के दबंग पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात तीन वर्ष बाद हुई है। यूपी की राजनीति में बृजभूषण को योगी के विरोधी खेमा का माना जाता है। हालांकि वे योगी को अपना गुरुभाई बताते रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बाहर आए बृजभूषण ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात तो होनी ही चाहिए।

अवध के कद्दावर नेताओं में शामिल कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मुख्यमंत्री आवास पर लंबे अर्से बाद आना हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घंटों बातचीत हुई है। दोनों की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में इसके मायने तलाशे जा रहे हैं। यह मुलाकात दोनों के बीच कई वर्ष से बंद संवाद को फिर जारी कर सकती है। पूर्वांचल में बृजभूषण का अपना एक मजबूत जनाधार है और उनकी योगी आदित्यनाथ से यह मुलाकात आगामी चुनावों और राजनीतिक रणनीतियों पर भी असर डाल सकती है।

बृजभूषण शरण सिंह को यूपी की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधी खेमे में गिना जाता है। सोमवार को मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि सियासी तल्खी और दूरी खत्म हो सकती है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भाजपा संगठनात्मक पुनर्गठन की तैयारी में है और बृजभूषण सिंह की सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में है।

योगी की कई नीतियों का किया था विरोध

बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ महीनों से योगी सरकार की कुछ नीतियों का विरोध करते रहे हैं। कभी उन्होंने बुलडोजर नीति पर सवाल उठाया तो, कभी अफसरशाही पर लगाम लगाने की बात की। हाल ही में कई इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि जनतिनिधियों की बातें अधिकारी नहीं सुनते हैं और अपने मन से काम करते हैं। बृजभूषण सिंह के यह सभी बयान अप्रत्यक्ष से योगी आदिनाथ पर हमले के रूप में देखे जाते रहे हैं। लेकिन अब बृजभूषण की योगी से मुलाकात के बाद कितनी राजनीतिक कटुता कम होगी, यह कुछ दिनों में पता लगेगा।

संबंधित समाचार