Bareilly: पत्नी के दूसरे मर्द से थे संबंध...शर्म के मारे युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव त्रिकुनिया निवासी पप्पू (42) ने पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
गांव त्रिकुनिया निवासी कन्हई लाल ने बताया कि पप्पू की पत्नी का करीब दो साल से गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर पप्पू कई बार पत्नी को समझा चुका था और विरोध भी किया था, लेकिन वह नहीं मानी। रविवार देर शाम पप्पू शराब के नशे में घर आया था। उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
उसी रात उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। सीओ हाइवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसे आधार बना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
