CM योगी ने बुलाई लखनऊ में कैबिनेट की बैठक: अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंज़ूरी, युवाओं को स्मार्ट फोन के बजाय टैबलेट देने का प्रस्ताव 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की इस अहम बैठक में नगर विकास विभाग से जुड़े कुछ प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में युवाओं को स्मार्ट फोन के बजाय टैबलेट देने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। 

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों की माने तो विभिन्न विभागों के करीब 20 से ज़्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो कैबिनेट की बैठक में नगर विकास विभाग के नगर पंचायतों के गठन व सीमा विस्तार के प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है।

ये भी पढ़े : अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर बड़ा हमला, प्रदेश में जानबूझकर खराब की जा रही बिजली व्यवस्था

संबंधित समाचार