Bareilly: खेत पर खाद लगाने गए किसान की हत्या कर शव ईंट के भट्ठे पर फेंका
बरेली, अमृत विचार। खेत पर खाद लगाने गए किसान की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को ईंट भट्ठे पर डाल दिया गया। मंगलवार सुबह किसान का शव मिला तो हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला सिरौली थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी का है। गांव का ही रहने वाला 45 वर्षीय किसान हरस्वरूप प्रजापति उर्फ गप्पे सोमवार सुबह करीब 10 बजे खेत पर खाद लगाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम 5 बजे तक किसान घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सिरौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिजनों ने किसान को काफी तलाशा मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा।
मंगलवार सुबह बाबा कैलाशगिरी मणि मार्ग के पास मौजूद ईंट के भट्ठे पर शव पड़ा देखा तो किसान के परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने दावा किया कि कहीं और हत्या कर शव को ईंट भट्ठे पर डाला गया है।
हालांकि परिजन किसी भी तरह की दुश्मनी से भी इन्कार कर रहे हैं। हरस्वरूप के दो बेटा और 2 बेटियां हैं। सिरौली थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
