नवप्रयागम आवासीय योजना: पीडीए की महत्वाकांक्षी परियोजना जल्द शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) नवप्रयागम आवासीय योजना को जल्द ही शुरू करने जा रहा है। यह योजना 40 एकड़ में विकसित की जाएगी और इसमें प्लॉट और फ्लैट दोनों की सुविधा होगी। पीडीए ने इस योजना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नवप्रयागम आवासीय योजना की विशेषताएं
  • आधुनिक सुविधाएं : इस योजना में अस्पताल, स्कूल, पेयजल, मल्टीस्टोरी पार्किंग और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।
  • व्यापक पार्किंग व्यवस्था : योजना में 24 मीटर चौड़ी सड़कें होंगी जिससे जाम की समस्या न हो।
  • प्लॉट और फ्लैट:  योजना में प्लॉट और फ्लैट दोनों की सुविधा होगी, जिससे लोगों को अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन आवेदन : प्लॉट और फ्लैट के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
  • लॉटरी से आवंटन : लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
  • पंजीकरण शुल्क : योजना में 10% पंजीकरण शुल्क जमा करके कोई भी प्लॉट या फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें:- सावन 2025 : रुद्राभिषेक से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं, ऐसे मिलता है जीवन में लाभ

संबंधित समाचार