बलिया: साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस से एक यात्री एक करोड़ अस्सी लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बलिया में साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को एक यात्री को एक करोड़ अस्सी लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

जीआरपी बलिया के थाना प्रभारी विवेकानंद यादव ने मंगलवार की शाम पत्रकारों को बताया कि सघन तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी की टीम ने मंगलवार को 19165 साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के ‘ए टू कोच’ में संदिग्ध अवस्था में दो ट्राली बैग लेकर बैठे एक यात्री से पूछताछ की तथा तलाशी लेने पर उसके ट्राली बैग से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये नकद बरामद किया गया। 

यादव ने बताया कि रेल यात्री की शिनाख्त बिहार के सारण जिले के मुसेहरी मरहिया गांव के ओम प्रकाश चौधरी (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चौधरी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह यह रकम झांसी से लेकर बिहार के छपरा जा रहा था। 

जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार चौधरी इस नकदी के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब ही दे सका। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।  

 

संबंधित समाचार