अमरोहा : पशु व्यापारी ने खुद की गर्दन काटकर पुलिस को दे दी लूट की सूचना
पत्नी को बुलाने के लिए रची थी साजिश
हसनपुर, अमृत विचार। पशु व्यापारी की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। इससे आहत व्यापारी ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यापारी ने बाद में लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। इस प्रकरण का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया और आरोपी व्यापारी को पकड़कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली गांव में 16 जुलाई की रात को पशु व्यापारी नसीम की गर्दन पर धारदार हत्या मार कर घायल किये जाने का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पहले नसीम के पुत्र के मोबाइल पर किसी युवती का फोन आया था। नसीम ने पुत्र को डंडा मारने की कोशिश की थी। इसको लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी अपने भाई के साथ गजरौला अपने मायके चली गई थी। पुत्र भी काम करने के लिए चला गया था। पत्नी ने नसीम के घर आने से इंकार कर दिया था। पत्नी उसके पास वापस आ जाये इसके लिए नसीम ने धारदार हथियार अपनी गर्दन पर मार लिया था। उसके बाद लूट होने की बता सूचना पुलिस को दे दी थी। पुलिस पूछताछ में नसीम ने वारदात स्वयं करने की बात कबूल ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
