मुरादाबाद : उत्पीड़न को लेकर भड़के राशन डीलर, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं राशन डीलर

बिलारी, अमृत विचार। तय मानदेय और कमीशन बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल कर रहे राशन डीलर मंगलवार को भड़क गए। गुस्साए डीलराें ने धरना प्रदर्शन कर मांगे पूरी करने के लिए आवाज उठाई।

मुरादाबाद रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बिलारी और कुंदरकी ब्लाॅक के करीब तीन सौ ज्यादा राशन डीलर एक दिवसीय धरने में शामिल हुए। डीलराें ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, 18 जुलाई को प्रदेश भर के राशन डीलरों ने संगठन के आह्वान पर लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था। 20 जुलाई से हड़ताल है। कहा कि सरकार अन्य प्रदेशों की भांति राशन डीलरों का निर्धारित 30 हजार महीना मानदेय किया जाए और उनका कमीशन बढ़ाया जाए। राशन डीलर का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। पांच महीने का कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष चौधरी हरवीर सिंह ने कहा कि, राशन डीलर इतने कम कमीशन में परिवार नहीं चला सकता है। सरकार मांगे पूरी करें। तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि, राशन डीलर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इतने कम पैसाें में परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है। राशन डीलरों ने सरकार जल्द ही मांग पूरी करने की आवाज उठाई। धरने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल चौधरी, हाजी अब्दुल हसन, रहीस अहमद ,रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह, सत्तार अली, चौधरी हरवीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अनवर हुसैन, रूमान लाल, यासीन हुसैन, अरविंद कुमार, डॉ. सलीम, गल्फराज हुसैन, चौधरी विजय पाल सिंह, सद्दाम हुसैन, ओमवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में राशन डीलर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार