‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा, दिल दें पर..., यूपी पुलिस का यह पोस्ट क्यों बना चर्चा का विषय?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज के बाद दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। महज चार दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फिल्म ‘सैयारा’ से प्रेरित एक अनोखा पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने टैगलाइन दी है, “सैयारा से स्कैम न हो जाए यारा।”

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में मंत्रमुग्ध हो रहे हैं, लेकिन असली झटका तब लगेगा जब ‘आई लव यू’ के बाद ‘OTP भेजो’ का मैसेज आएगा और बैंक खाते में शून्य बैलेंस दिखेगा। दिल दो, OTP नहीं।” 

इस मजेदार और रचनात्मक पोस्ट को सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। पोस्ट में #SaiyaaraSeSavdhaan, #CyberSafeRaho, #ThinkBeforeYouClick, #Saiyaara और #SaiyaaraMovie जैसे हैशटैग भी शामिल किए गए हैं।

साइबर ठगी से बचने के लिए हेल्पलाइन

साइबर अपराधी अक्सर OTP के जरिए लोगों को ठगते हैं, जिसके चलते कई लोग लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। यूपी पुलिस ने इस पोस्ट के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने बताया कि साइबर ठग आपके फोन पर OTP भेजकर 6 अंकों का कोड मांग सकते हैं। अगर आपने यह कोड साझा किया, तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। पुलिस ने सुझाव दिया है कि अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। यह त्वरित कदम नुकसान को कम करने में मददगार हो सकता है।

साइबर अपराध के आंकड़े

पिछले कुछ वर्षों में भारत में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के 2022 के आंकड़ों के अनुसार, देश में 65,893 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए, जिनमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग और OTP से जुड़ी ठगी प्रमुख थी। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में डिजिटल लेनदेन की बढ़ती संख्या के साथ साइबर ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेः अयोध्याः कांवड़ियों को लेकर आई बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार