संभल : टेंपो की टक्कर से ग्रामीण की मौत, बड़ा भाई गंभीर
चन्दौसी में इफको केंद्र से खाद लेने आ रहे थे दोनों भाई
चन्दौसी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर रोड पर टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छोटे भाई की मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव वहीपुर निवासी ओमकार सिंह (42) पुत्र बहादुर सिंह बड़े भाई बादाम सिंह के साथ बुधवार की दोपहर बाइक से चन्दौसी मंडी समिति स्थित इफको केंद्र से खाद लेने आ रहा था। बाइक ओमकार सिंह चला रहा था। दोपहर 12.30 बजे चन्दौसी-इस्लामनगर रोड पर सहारा हास्पिटल के पास टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां ओमकार को मृत घोषित कर दिया जबकि बादाम सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। टेंपो चालक फरार हो गया। पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें - संभल : हक को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उठाई आवाज
