UP News: डाटा अपडेट में देरी से अटका शिक्षामित्रों का समायोजन, महानिदेशक ने बीएसए को लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी में शिक्षामित्रों के समायोजन और स्थानांतरण के लिए पहले से ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं हुआ। इसकी वजह से समायोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इस मुद्दे पर स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही, समय पर डाटा अपडेट न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

उन्होंने छह जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिए कि जून में जारी आदेशों के अनुसार, शिक्षामित्रों के नाम, प्रारंभिक तैनाती वाले स्कूल, वर्तमान कार्यस्थल, जन्मतिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करना था। हाल ही में आयोजित एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि केवल कुछ ही जिलों ने इस दिशा में कार्य किया है।

महानिदेशक ने इसे अधिकारियों द्वारा निर्देशों की अवहेलना और विभागीय जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही करार दिया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया हर हाल में 30 जुलाई तक पूरी कर ली जाए और इसकी जानकारी राज्य परियोजना कार्यालय को भेजी जाए। इसके बाद किसी भी तरह का अपडेट स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, भविष्य में कोई कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एक सप्ताह में प्रमाणपत्र जमा करने का आदेश

इसी के साथ, महानिदेशक ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के डाटा सत्यापन और जांच के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों का जिला स्तर पर नए स्कूलों में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले और दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट और सत्यापन का प्रमाणपत्र एक सप्ताह के भीतर जमा करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ेः राजस्थानः झालावाड़ में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत, कई फंसे

संबंधित समाचार