बेहोशी में मिले बस ड्राइवर की संदिग्ध मौत : बेटे का आरोप, पड़ोसी ने जहर देकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मलिहाबाद : लखनऊ-हरदोई हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक निजी बस ड्राइवर ताजदार खां (46) की बेहोशी की हालत में मिलने के बाद मौत हो गई। बेटे अब्दुला ने पड़ोसी पर पिता की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिहं भाटी के मुताबिक, क्षेत्र के समदा तालाब निवासी निजी बस चालक ताजदार खां पत्नी परवीन और बेटे अब्दुला के साथ रहते थे। दोपहर करीब दो बजे वह कस्बे के मुख्य चौराहे पर बेहोशी की हालत में पड़े मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और उन्हें नजदीकी सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत के बाद बेटे अब्दुला ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया में संदिग्ध परिस्थितियों में बस चालक की मौत हुई है। मृतक का पड़ोसी से लम्बे से समय से झगड़ा चल रहा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस की जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- कानपुर में ATM कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 90 हजार रुपये : कई बार में की गई रुपयों की निकासी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति