कानपुर में ATM कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 90 हजार रुपये : कई बार में की गई रुपयों की निकासी
कानपुर, अमृत विचार : जिले के चकेरी थाना अंतर्गत एक युवक के साथ ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रामादेवी स्थित एटीएम पर कार्ड बदलकर शातिर ठग ने राजेश पाल के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर सेल और चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।
दहेली सुजानपुर एसडब्लूओ सैनिक विहार निवासी राजेश कुमार पाल के अनुसार 21 जुलाई को वह रामादेवी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। रुपये न निकलने पर कार्ड निकाल कर मशीन के ठीक होने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक युवक एटीएम में आया और उनसे कार्ड छीनते हुए बोला कि इसे फिर से डालो। इस पर युवक से नाराजगी जताई और अपना कार्ड वापस लेकर निकल गए। इसके बाद कई एटीएम पर गए। जहां पर मशीन से कार्ड ब्लॉक का मैसेज दिखा। जब अपना एटीएम कार्ड देखा तब पता चला कि कार्ड बदल गया है। इस बीच उनके खाते से कई बार में 90 हजार रुपये निकल गए थे। पीड़ित ने तत्काल साइबर सेल के साथ चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर फ्राड का प्रयास : कल्याणपुर के आवास विकास सत्यम बिहार निवासी शुभम चौधरी से फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी ने ठगी का प्रयास किया। शुभम प्राइवेट नौकरी करता है। उसने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह सोकर उठे तो मोबाइल पर अनजान कॉल आई। फोन रिसीव करने पर उसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और आरोप लगाया कि अश्लील वीडियो देखते हो। उसके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुभम ने डरकर मोबाइल अपने बड़े भाई को दे दिया। इस पर कॉल करने वाले ने कहा, अगर अपने भाई की इज्जत बचाना चाहते हो तो तुरंत 10 हजार रुपये पेटीएम करो। भाई ने मुकदमे की जानकारी के लिए लखनऊ के थाने का नाम पूछा तो फर्जी अधिकारी ने गाली-गलौज की और फोन काट कर दिया। धमकी दी कि अब पुलिस घर आकर बताएगी। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की है।
यह भी पढ़ें:- मोदी में दम नहीं है, मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है... राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला
