जो रूट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शानदार प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब उनके सामने केवल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने पहले सत्र में राहुल द्रविड़ (13,288 रन) और जैक्स कैलिस (13,289 रन) को पीछे छोड़ा। इसके बाद दूसरे सत्र में एक रन लेकर पोंटिंग के 13,378 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

इस उपलब्धि के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से रूट का उत्साहवर्धन किया। पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। जब रूट ने यह कीर्तिमान बनाया, तब पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। 34 वर्षीय रूट ने 2012 में भारत दौरे पर नागपुर टेस्ट में 73 रनों की पारी के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। कमेंट्री के दौरान पोंटिंग ने रवि शास्त्री के साथ रूट की प्रशंसा करते हुए कहा, "बधाई हो, जो रूट! शानदार प्रदर्शन।"

रूट, जो अपना 157वां टेस्ट खेल रहे हैं, ने इस उपलब्धि के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ बल्लेबाजी की। स्टोक्स ने रूट के हेलमेट उतारने से पहले ही बल्ला उठाकर उनकी तारीफ की, और दर्शकों व खिलाड़ियों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया। 

इससे पहले रूट ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। उन्होंने भारत के खिलाफ 34 टेस्ट मैचों में 12 शतक लगाए हैं। पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 199 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (11 शतक) की बराबरी की थी। रूट के टेस्ट करियर का यह 38वां शतक है, जिसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वालों की सूची में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के साथ चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (51 शतक), जैक्स कैलिस (45 शतक), और रिकी पोंटिंग (41 शतक) उनसे आगे हैं।

यह भी पढ़ेः जावी हर्नांडेज को क्या मिलेगा भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी? किया आवेदन

संबंधित समाचार