जावी हर्नांडेज को क्या मिलेगा भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी? किया आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। स्पेन की विश्व कप विजेता टीम के पूर्व मिडफील्डर जावी हर्नांडेज़ ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। यह खबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के लिए आश्चर्यजनक है, लेकिन वह इस स्टार खिलाड़ी को नियुक्त करने की लागत वहन करने में असमर्थ है। जानकारी के अनुसार, जावी ने अपने निजी ईमेल के जरिए इस पद के लिए आवेदन भेजा था। 

एआईएफएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया, “हां, जावी ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। उन्होंने तकनीकी समिति को अपना आवेदन भेजा है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह इस भूमिका के लिए काफी उत्साहित हैं।” हालांकि, अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को कार्यकारी समिति के लिए अंतिम उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का काम सौंपा गया है, वे जानते हैं कि जावी को नियुक्त करना वित्तीय रूप से संभव नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा, “जावी फुटबॉल इतिहास के शीर्ष मिडफील्डरों में से एक हैं। लोग अक्सर (लियोनेल) मेस्सी की चर्चा करते हैं, लेकिन बार्सिलोना के लिए जावी और (आंद्रेस) इनिएस्ता का योगदान बेजोड़ है।” 

एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने बुधवार को साइप्रस के स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन, स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविच और भारत के खालिद जमील को अंतिम तीन उम्मीदवारों के रूप में चुना था। इनमें खालिद जमील मनोलो मार्केज़ की जगह लेने की रेस में सबसे आगे हैं। मार्केज़ ने इस महीने की शुरुआत में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पद छोड़ दिया था। भारतीय टीम की फीफा रैंकिंग 133 तक गिर गई है, जो पिछले नौ वर्षों में सबसे निचला स्तर है। 

एआईएफएफ ने 4 जुलाई को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तारीख 13 जुलाई थी। कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी रॉबी फाउलर और हैरी केवेल जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। 

45 वर्षीय जावी स्पेन की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2010 में विश्व कप और 2008 व 2012 में यूरोपीय चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा, उन्होंने बार्सिलोना के साथ पांच ला लीगा खिताब, तीन कोपा डेल रे और तीन यूईएफए चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी अपने नाम की हैं।

यह भी पढ़ेः IND VS ENG: ऋषभ पंत ने लगाई छक्कों की लड़ी, टेस्ट सीरीज में की सहवाग की बराबरी 

संबंधित समाचार