Bareilly: स्मार्ट सिटी के फूड कोर्ट की जगह बनेगा सेंट्रल फन डेस्टिनेशन
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से डीडीपुरम में बने फूड कोर्ट की जगह पर सेंट्रल फन डेस्टिनेशन स्थापित होगा। यहां पर शहरवासी मनोरंजन के साथ ही कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसको संचालित करने करने के लिए निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। पुराने डिजाइन में बदलाव करते हुए निर्माण शुरू कर दिया गया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से डीडीपुरम में बने फूड कोर्ट के डिजाइन में बदलाव किया गया है। पूर्व में निर्धारित डिजाइन के हिसाब से बने फूड्स कोर्ट की 56 दुकानों की कैनोपी की जगह पर निजी एजेंसी सेंट्रल फन डेस्टिनेशन का निर्माण कर रही है। संशोधित मानचित्र के अनुसार नगर निगम की 45,000 वर्ग मीटर (4.5 हेक्टेयर) भूमि है। इंदौर की तर्ज पर एक ही जगह लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रल फन डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है। संचालक एजेंसी के अनुसार दो माह के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए काम तेजी से किया जा रहा है।
यह होगी सुविधा
सेंट्रल फन डेस्टिनेशन को शहर के प्रमुख मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। यहां पर झूले, वाटर राइड, ओपन थियेटर, स्केटिंग जोन और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं होंगी। एक जगह बच्चों के लिए झूलों और वाटर एक्टिविटीज एरिया होगा। वहीं युवाओं ने जिप लाइनिंग, स्केटिंग और म्यूजिक जोन हाेगा।
आकर्षण का केंद्र होगा : सीईओ
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सेंट्रल फन डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है। आने वाले समय में परिवारों को साथ समय बिताने का शानदार स्थान लोगों के लिए होगा। यह शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इसका निर्माण निजी एजेंसी कर रही है, जो कुछ माह में पूरा हो जाएगा।
