लखीमपुर खीरी: अब ठकुरनपुरवा में चोरों ने लगाई सेंध...घर से नकदी समेत एक लाख के जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धौरहरा, अमृत विचार। घटनाओं के खुलासे के बाद भी कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे लोग अब खुलासों में पकड़े गए आरोपियों को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। शनिवार की रात चोर ठकुरनपुरवा के एक घर से 20 हजार रुपये की नकदी और करीब एक लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। घटना  की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।
 
गांव ठकुरनपुरवा मजरा देवीपुरवा निवासी सतनाम पुत्र मुन्नू लाल ने बताया कि उसके घर में बीती रात चोर घुस आए और घर के बक्से में रखे 20 हजार की नकदी, मंगलसूत्र, मटर माला, नथुनी, पायल और अंगूठी समेत करीब एक लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

उधर लोगों ने चोरी की वारदातों पर अंकुश न लगने पर हाल में आठ से अधिक अधिक चोरियों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने घटना में शामिल वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तो इन वारदातों पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है। चोरियों का सिलसिला न रुकने से खुलासे पर सवाल उठना लाजिमी है।

संबंधित समाचार