मुरादाबाद: दोहरा हत्याकांड...शाहनवाज व जुनैद की मौत से 4 बेटियां हो गईं अनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी शराब हट्टी के पास हत्याकांड का शिकार हुए दोनों युवकों के दो-दो बेटियां हैं। पिता की हत्या के बाद अब चारों बच्चियां अनाथ हो गए हैं।

मृतक शाहनवाज की दो बेटियां सुयैबा (10) और अस्का(8) हैं। शाहनवाज की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। मां के बाद अब पिता की मौत होने से दोनों बेटियां अनाथ हो गईं हैं। भाई फईम ने बताया कि उनके पिता शहजादे की मौत पहले ही हो चुकी थी। अब घर में मां सलमा और दो अविवाहित बहनें और शाहनवाज की दोनों बच्चियां बची हैं। शाहनवाज की दो बहनों की शादी हो चुकी है। 

दूसरी ओर हत्याकांड के शिकार जुनैद के भी पिता अब्दुल कलाम की भी मौत हो चुकी है। उसके परिवार में मां मुस्तर जहां, भाई अबु जैद और बहन उमेरा हैं। भाई ने बताया कि जुनैद की शादी हुई थी, दो साल पहले उसका तलाक हो चुका है। जुनैद की भी दो बेटियां हैं, जो पिता की मौत के बाद अनाथ हो गई हैं। शनिवार की शाम मगरिब की नमाज के बाद दोनों को असालतपुरा स्थित हरीचुगो वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शराब के नशे में रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। चाकू से हमला करके हत्या की है। आरोपी ठेकेदार शारिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगा दी गईं है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार